‘युवा’ ने 70 शबर बच्चों को जुबिली पार्क और ज़ूलॉजिकल पार्क का भ्रमण कराया

जमशेदपुर, 18 मार्च, 2018: सामाजिक संस्था 'यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन (युवा)' के सौजन्य से आज पोटका प्रखंड के 70 शबर बच्चों एवं 12 अभिभावकों ने जुबिली पार्क एवं टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया।
इस दौरान 'युवा' के संस्थापक अरविंद तिवारी, सचिव बर्णाली चक्रवर्ती, प्रमोद कुमार, अरूप मंडल, चांदमनी सवैंया, बुधिया शबर, दिलीप सरदार, अजय शबर, पूर्णचंद्र सरदार, शिशु सरदार एवं धोबाराम मुर्मू आदि उपस्थित थे।


Comments