प्रशिक्षण प्रणाम-पत्र देने के साथ ही तीन दिवसीय मेट प्रशिक्षण का समापन
प्रशिक्षण का समापन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पीसी दास एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री बंधु कुशल महतो एवं सीएफटी के प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार के द्वारा प्रशिक्षण प्रणाम-पत्र दे कर किया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित कलिकापुर, मानपुर एवं पोटका पंचायत के मेट थी एवं सभी पंचायत रोजगार सेवक एवं मुखिया मौजूद थे। बीडीओ श्री पीसी दास ने कहा कि आप सभी मेट मनरेगा में अच्छे से कार्य करेंगे, मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में आप सभी बेहतर सहयोग करेंगे ये मैं आप सभी से अपेक्षा करते हैं।

मौके पर उपस्थित कनीय अभियंता रविशंकर दुबे ने कहा कि मनरेगा में मेट कि क्या जिम्मेदारी है इसे अच्छी तरह से बताया गया एवं मापी के लिए क्षेत्र भ्रमण कराया गया। मौके पर उपस्थित कलिकापुर एवं मानपुर पंचायत के मुखिया द्वारा मेटो को कार्य-आदेश दिया गया।
Comments